डाबर इंडिया का मुनाफा 14.7 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2016 | 

नई दिल्ली। डाबर इंडिया का दिसंबर 2015 में खत्म हुई तिमाही में सकल मुनाफा 248.77 करो़ड रूपये रहा जो कि साल 2014-15 के इसी अवधि के दौरान 216.87 करो़ड रूपये से 14.7 फीसदी अधिक है। डाबर इंडिया ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में उसकी कुल आय 1,461.60 करो़ड रूपये रही जो कि पिछले वित्त वर्ष में 1,501.78 करो़ड रूपये थी। हालांकि इसी अवधि में कंपनी ने पिछले साल के 1,193 करो़ड रूपये के मुकाबले 1,254.78 करो़ड रूपये खर्च किए। समेकित आधार पर, पिछले वित्त वर्ष के 283.73 करो़ड रूपये के मुकाबले इस साल कंपनी का शुद्ध लाभ 318.79 करो़ड रूपये रहा।