businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अप्रैल में नियुक्तियां बढी और आगे बढेंगी : नौकरी.कॉम

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Click and get job  through Naukri dot com, Number of job increasedनई दिल्ली। आईटी, बैंकिंग व वित्तीय सेवा क्षेत्र में बेहतर रूख से अप्रैल में नियुक्ति गतिविधियों में 9 फीसदी का इजाफा हुआ। अप्रैल, 2015 में नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स 1,736 अंक रहा। यह अप्रैल, 2014 की तुलना में 9 फीसदी अधिक है।

नौकरी.कॉम के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य बिक्री अधिकारी वी सुरेश ने कहा, रोजगार बाजार ने फरवरी और मार्च, 2015 में जो रफ्तार पकडी थी, वह अप्रैल में भी कायम रही। सुरेश ने कहा कि ऎसा लगता है कि नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए आगे अच्छा समय है। कुछ क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिभाओं के लिए बडी लडाई छिडी हुई है।

नौकरी बाजार में बीएफएसआई, लेखा व आईटी-साफ्टवेयर उद्योगों ने वृद्धि में प्रमुख योगदान दिया। स्वास्थ्य सेवा व फार्मा उद्योग में सालाना आधार पर नियुक्तियां क्रमश: 9 प्रतिशत व 3 प्रतिशत बढीं। इसी तरह आईटी हार्डवेयर क्षेत्र में नौकरियो में तीन प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज हुई।