businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट का असर, 34 हजार रूपये तक महंगी हुई मारूति कारें

Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Budget affect on maruti suzuki India limited, maruti car rates hike to 34,000 rupees    नई दिल्ली। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कारें 34494 रूपये तक महंगी हो गई है। कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल्स को छोडकर सभी मॉडल वाली कारों की कीमतें बढा दी है। कीमतों में यह बढोतरी 1441 से 34494 रूपये के बीच की गई है। इसी तरह मारूति की एंटी लेवल कार अल्टो 800 के दाम 1441 रूपये बढ जाएंगे। कंपनी ने बजट में ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री पर लगने वाले नए इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के बाद यह फैसला लिया है। इससे पहले टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 35 हजार रूपये और मर्सडीज 5 लाख रूपए तक इजाफा कर चुकी है।

दिलचस्प बात ये है कि कारों की कीमत जितनी बढने की संभावना थी, उसका लगभग आधा ही बढाया गया है। छोटी कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस 1 फीसदी है और ऑल्टो की कीमत में करीब 3500 रूपये के इजाफे की संभावना थी। हालांकि, मारूति ने कहा कि वो अपनी सबसे सस्ती कार ऑल्टो की कीमत सिर्फ 1,441 रूपये बढाएगी, जो महज 0.5 फीसदी है।

उसी तरह कंपनी की सबसे ज्यादा कीमत वाली कार पर 34,494 रूपये तक का इजाफा हो सकता है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है ये इजाफा किस कार की कीमत में होगा। मारूति सुजुकी ने कहा, सिआज एसएचवीएस और एरटिगा एसएचवीएस जैसे स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल इंफ्रा सेस से बाहर हैं, इसलिए इन मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।