businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत फोर्ज भारतीय रेल को इंजन के पुर्जे आपूर्ति करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bharat Forge to supply engine parts to Indian Railwaysपुणे। कल्याणी समूह की औद्योगिक उपकरण निर्माता कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड (बीएफएल) ने सोमवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र के बारामती में लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र शुरू किया है और इससे वह भारतीय रेल को क्रैंकशाफ्ट की आपूर्ति करने वाली पहली स्वदेशी कंपनी बन गई है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बाबा एन कल्याणी ने एक बयान में कहा, ""हम भारतीय रेल के प्रथम भारतीय लोकोमोटिव क्रैंकशाफ्ट आपूर्तिकर्ता हैं। रेलवे के लिए सभी उपकरण पहली बार देश में ही बनाए जा रहे हैं। हम प्रणाली और ईधन क्षमता बढ़ाने के लिए नए उत्पादों का भी विकास कर रहे हैं।""

बीएफएल देश में औद्योगिक क्षेत्र के लिए क्रैंकशाफ्ट बनाने वाली एकमात्र कंपनी है। क्रैंकशाफ्ट इंजन का हिस्सा होता है, जो पिस्टन से पैदा होने वाली ताकत से पहियों को चलाने का काम करता है। कंपनी ने कहा कि नए संयंत्र में दुनिया भर के रेल क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण और अत्याधुनिक उपकरणों का विकास करने पर ध्यान दिया जाएगा। संयंत्र उद्घाटन के मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, ""हम रेल उपकरणों और उत्पादों के देश में विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनका अब तक विदेश से आयात किया जाता था।"" बयान में कहा गया है, ""कंपनी अमेरिका, यूरो और रूस सहित दुनिया भर में प्रमुख रेल नेटवर्को की आपूर्तिकर्ता रही है और अब भारतीय रेल की भी आपूर्तिकर्ता बन गई है।""