businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसोचैम करेगा 3000 महिला निदेशकों को प्रशिक्षित

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Assocham plans to train 3000 women directors over three yearsनई दिल्ली। कंपनियों को अपने निदेशक मंडल में महिला निदेशकों से जुडे मानदंड को पूरा करने में मदद करने हेतु एसोचैम ने कॉर्पोरेट काम-काज के विभिन्न पहलुओं के संबंध में और नेतृत्व की भूमिका के लिए तैयार करने को लेकर प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है।

उद्योग मंडल ने कहा कि उसे अगले तीन साल में करीब 3,000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी अधिनियम 2013 में कहा गया है कि 100 करोड रूपए या इससे अधिक की चुकता शेयर पूंजी वाली हर सूचीबद्ध कंपनी, 300 करोड रूपए या इससे अधिक कारोबार करने वाली कंपनी को कम से कम एक महिला निदेशक नियुक्त करना होगा।

एसोचैम की प्रीति मल्होत्रा ने कहा इन प्रावधानों के मद्देनजर कंपनियों को तय समय सीमा में अपने निदेशक मंडल के लिए स्वतंत्र और महिला निदेशकों की तलाश करनी होगी। महिलाओं को निदेशक की भूमिका ग्रहण करने से पहले इस समय का उपयोग अपने-आपको को तैयार करने में करना होगा।