businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अशोक लेलैंड ने हिंदुजा टेक की 32 फीसदी हिस्सेदारी बेची

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ashok Leyland sells 32 percent stake in Hinduja Techनई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली हिंदुजा समूह की व्यावसायिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने अपनी सहयोगी इकाई हिंदुजा टेक लिमिटेड (एचटीएल) की 32 प्रतिशत हिस्सेदारी भागीदार निवेशक को बेच दी है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल हिस्सेदारी बिकी के वित्तीय लेनदेन का खुलासा नहीं किया है। उसने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि हिस्सेदारी भागीदार निवेशक को बेची गई है और इससे हिंदुजा टेक में कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 68 प्रतिशत पर आ गई है। गौरतलब है कि वाहन एवं विमान उद्योग के साथ ही रक्षा क्षेत्र को इंजीनियरिंग, विनिर्माण और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2009 में हिंदुजा टेक लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई गई थी।