एयरटेल ने अफ्रीका के लिए कस्टमाइज्ड स्मार्टफोन पेश किया
Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2015 | 

नई दिल्ली। भारती एयरटेल अफ्रीका ने पहली बार पूरे अफ्रीका के लिए उच्चा गुणवत्ता वाला, सस्ता कस्टमाइज्ड स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने मोबाइल चिप निर्माता कंपनी `ालकॉम के साथ मिलकर यह फोन पेश किया है। बयान के मुताबिक स्मार्टफोन की न्यूनतम कीमत 53 डॉलर रखी गई है। अलग-अलग देशों में वहां की कर व्यवस्था के अनुरूप इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है। यह स्मार्टफोन सिचेल्स, युगांडा और बुर्किनाफासो के बाजार में उतारा जा चुका है। अगले कुछ सप्ताहों में यह उन 14 देशों के बाजारों में भी पहुंच जाएगा, जहां एयरटेल सेवा दे रही है। स्मार्टफोन पेश किए जाने के अवसर पर एयरटेल अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टीन डी फारिया ने कहा, ""औद्योगिक शोध से पता चलता है कि उपसहारा क्षेत्रों में स्मार्टफोन का बाजार फैलाने में डाटा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।"" उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन की बनावट और यूजर इंटरफेस पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि उपयोगकर्ता एयरटेल मोबाइल मनी और लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लीकेशनों का सरलता से उपयोग कर सकें। फोन में 3जी सुविधा है। इसकी 4जी आरओएम मेमोरी है। इसका रैम 512 एमबी का है। इसमें 32 जीबी का एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। इसका फ्रंट और रियर कैमरा 3 मेगा पिक्सल का है और इसमें `ालकॉम डुअल कोर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का प्रयोग किया गया है।