खुशखबरी...एयर एशिया ने किफायती ऑफर की तारीख बढाई
Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2015 | 

नई दिल्ली। एयर एशिया ने अपने किफायती ऑफर की बुकिंग पीरियड बढा दी है। इस ऑफर के तहत सभी टैक्स समेत 1,290 रूपये में टिकट बुक किया जा सकता है। पहले इस ऑफर के तहत टिकट बुक करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर थी, जिसे अब बढाकर 4 अक्टूबर, 2015 कर दिया गया है। इस ऑफर में 4 जनवरी से 30 जून, 2016 के बीच यात्रा की जा सकती है।
एयर एशिया के इस प्रमोशनल ऑफर में सबसे कम किराया 1,290 रूपये बेंगलुरू से गोवा, गोवा से बेंगलुरू या बेंगलुरू से कोचि्च और कोचि्च से बेंगलुरू के लिए हैं। बेंगलुरू से दिल्ली के लिए किराया 3,490 रूपये, पुणे से बेंगलुरू के लिए 1,690 रूपये, चंडीगढ से बेंगलुरू 3,590 रूपये, गुवाहाटी-इम्फाल के लिए 1,390 रूपये और गोवा-दिल्ली के लिए 3,490 रूपये है।
मार्केट में प्रतियोगता बढने के कारण अपना मार्केट शेयर बढाने की एयरलाइन कंपनियों में हो़ड लगी है। इस कारण ये कंपनियां भारी छूट वाली प्रमोशनल स्कीमों की घोषणा कर रही है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एयर कोस्टा ने इकॉनमी और इकॉनमी प्लस क्लास में यात्रा के लिए 555 रूपये के ऑफर की घोषणा की थी।