"वित्तीय संकट से गुजर रही है एयर इंडिया"
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2015 | 

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया "जबरदस्त" वित्तीय दबाव में है और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इसकी टीम और अधिक "तालमेल" के साथ काम करे। उन्होंने कहा, "यदि आप वित्तीय लिहाज से एयर इंडिया पर नजर डालें तो यह जबरदस्त दबाव में है। ऎतिहासिक तौर पर इसे यह तनाव विरासत में मिला है और हमें इसे निजात दिलाने की जरूरत है।" एयर इंडिया पर करीब 40,000 करोड रूपए के ऋण का बोझ है और यह 2012 में मंजूर प्रोत्साहन पैकेज पर जीवित है। राजू ने हाल ही में विदेश में युद्ध क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों को व्यापक ढंग से बाहर निकालने में एयर इंडिया के प्रयासों की सराहना की।