अदाणी ने रोका खनन कार्य
Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2015 | 

सिडनी। एक विदेशी अखबार के मुताबिक कोयला क्षेत्र की जानी-मानी भारतीय कंपनी अदाणी माइनिंग ने ऑस्ट्रेलिया की कारमाइकल परियोजना पर काम कर रहे चार इंजीनियरिंग ठेकेदारों को खान के पास काम रोकने के लिए कहा है। इस खबर की पुष्टि करते हुए अदाणी की प्रवक्ता केट हैडन ने कहा कि यह अस्थायी है और वर्ष 2017 तक कोयला खनन लक्ष्य अब भी बना हुआ है। वहीं अखबार का कहना है कि इस चरण में कार्य को रोकने का कोई मतलब नहीं है। इससे न तो किसी तरह की बचत होगी बल्कि परियोजना से हटने जैसी तमाम अटकलें पैदा होती हैं।