businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

84 फीसदी जियो उपभोक्ता प्राइम योजना के पक्ष में : सर्वेक्षण

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 84 percent jio users willing to take prime offer survey 187823नई दिल्ली। मौजूदा जियो उपभोक्ताओं में से करीब 84 फीसदी उपभोक्ताओं के अप्रैल में इसकी प्राइम सदस्यता लेने की उम्मीद है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के एक सर्वेक्षण में यह जानकारी बुधवार को दी गई।

सर्वेक्षण के मुताबिक, ‘‘हमने 1,000 जियो उपभोक्ताओं का ऑनलाइन सर्वेक्षण किया। इसमें 84 फीसदी जियो उपभोक्ताओं ने सर्वेक्षण में कहा कि वे प्राइम प्रस्ताव की सदस्यता लेंगे।’’

सर्वेक्षण में कहा गया, ‘‘इन लोगों में 70 फीसदी 303 रुपये प्रति माह वाली योजना को तरजीह देते हैं।’’

रपट के मुताबिक, जियो को अपनी प्राथमिक सिम के तौर पर उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ है, जो 50 फीसदी (दिसंबर के सर्वेक्षण) से बढक़र 66 फीसदी हो गई है।

रपट में कहा गया है, ‘‘जियो के प्राइम प्रस्ताव के बारे में जागरूकता स्तर ज्यादा (90 फीसदी) है और 96 फीसदी का कहना है कि वे जियो (84 फीसदी प्राइम प्रस्ताव के लिए और 12 फीसदी गैर प्राइम योजना) के लिए भुगतान करेंगे।’’

जियो ने सितंबर में 2016 में अपना संचालन शुरू किया था। इसके उपभोक्ताओं की संख्या 10 करोड़ से पार पहुंच गई है।(आईएएनएस)


[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]


[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]


[@ इन महिलाओं के कारनामे सुन हैरान है दुनिया]