नई दिल्ली। दुनिया की अग्रणी डेटा विश्लेषक कंपनी ग्लोबलडेटा ने बुधवार को कहा कि अगली पीढ़ी की उपग्रह क्षमता के साथ 5जी मोबाइल नेटवर्क के संवर्धन से सैटेलाइट संचालकों को उभरते 5जी परितंत्र में अहम भूमिका निभाने में मदद मिल सकती है। ग्लोबल डेटा में संचार प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर मामलों के प्रमुख विश्लेषक ग्लेन हंट ने कहा, उच्च प्रवाह क्षमता (एचटीएस) वाले अगली पीढ़ी के उपग्रह बनाए जा रहे हैं, जोकि 5जी नेटवर्क के लिए अनुकूल व आसान है। [@ Girlfriend को करें इन बातों से Impress]
[@ सिरदर्द और मुहं की बदबू से छुटकारा पाएं]
[@ इन तस्वीरों को देखकर आप कह उठेंगे OMG!]