businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अगली पीढ़ी के संचार का वाहक बनेगा 5जी नेटवर्क

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 5g network technology to become mainstream 309541नई दिल्ली। दुनिया की अग्रणी डेटा विश्लेषक कंपनी ग्लोबलडेटा ने बुधवार को कहा कि अगली पीढ़ी की उपग्रह क्षमता के साथ 5जी मोबाइल नेटवर्क के संवर्धन से सैटेलाइट संचालकों को उभरते 5जी परितंत्र में अहम भूमिका निभाने में मदद मिल सकती है। ग्लोबल डेटा में संचार प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर मामलों के प्रमुख विश्लेषक ग्लेन हंट ने कहा, उच्च प्रवाह क्षमता (एचटीएस) वाले अगली पीढ़ी के उपग्रह बनाए जा रहे हैं, जोकि 5जी नेटवर्क के लिए अनुकूल व आसान है।

एचटीएस के उपयोग से उपग्रह संचालक ग्रामीण क्षेत्र में ब्रॉडबैंड से अधिक विस्तार कर सकते हैं और 5जी नेटवर्क परितंत्र का अभिन्न हिस्सा बन सकते हैं। हंट ने कहा, पूर्व पीढ़ी के उपग्रहों की तुलना में एचटीएस के विकास पर लागत कम हो गई है, क्योंकि अब उपग्रहों के लांच की तकनीक उन्नत हो गई और और इसके घटक व ऊर्जा खपत भी कम हो गई है। पूर्व के लांग टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) और 3जी की तुलना में 5जी सेवा ज्यादा उपग्रह अनुकूल व उपयोगी है।

[@ Girlfriend को करें इन बातों से Impress]


[@ सिरदर्द और मुहं की बदबू से छुटकारा पाएं]


[@ इन तस्वीरों को देखकर आप कह उठेंगे OMG!]