businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोन पे पर 2.5 अरब डॉलर का लेनदेन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 25 billion dollar deal on phone pe 249821नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी फोन पे ने गुरुवार को बताया कि कंपनी ने 2.5 अरब डॉलर की कुल वार्षिक भुगतान दर प्राप्त कर ली है। फोन ने पिछले साल दिसंबर से बाद से लेन-देन में 800 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि फोन पे पर डिजिटल लेनदेन में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण बड़े पैमाने पर ऑनलाइन खरीदारी, मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान में हुई वृद्धि है। पिछले 10 महीनों में 40 लाख से अधिक भारतीयों द्वारा फोन पे मोबाइल एप को डाउनलोड किया गया है।
 
फोन पे के सह- संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर निगम ने कहा, ‘‘हम पूरे भारत में फोन पे की तेजी से होने वाली स्वीकार्यता से उत्साहित हैं। 2.5 अरब डॉलर की टीपीवी तक पहुंचना इस बात को साबित करता है कि हमारे डिजिटल भुगतान को आसान, सुरक्षित और सर्वमान्य बनाने के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर भारतीय चाहे शहरी हो या ग्रामीण, कैशलेस अर्थव्यवस्था में शामिल होने में सहज महसूस करें।’’

(आईएएनएस)

[@ पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक]


[@ कोहली ने शेयर की ये फोटो, देखें अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की भी राखी]


[@ PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान]