businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्त मंत्रालय की एफडीआई के 15 प्रस्तावों को मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 15 fdi plans cleared ccea to consider hdfc proposalनई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने पैनेशिया बायोटेक और सनोफी-सिंथेलैबो इंडिया के आवेदनों सहित 15 एफडीआई प्रस्तावों को शुक्रवार को मंजूरी प्रदान की और विदेशी हिस्सेदारी बढाने के एचडीएफसी बैंक के प्रस्ताव को विचार के लिए मंत्रिमंडल के पास भेजने की सिफारिश की। आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता में इस महीने की शुरूआत में हुई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

मंत्रालय ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने अपने बैंक में अनुमति योग्य विदेशी हिस्सेदारी कुल चुकता शेयर पूंजी के 74 प्रतिशत तक बनाए रखने की मंजूरी मांगी है जिसमें एफआईआई उप सीमा 49 प्रतिशत और बाकी 25 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होगा।

बयान में आगे कहा गया है कि प्रस्तावित पात्र संस्थागत नियोजन के जरिए पात्र संस्थागत खरीदारों को इक्विटी शेयर जारी करने के पैनेशिया बायोटेक लिमिटेड के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। दिल्ली की कंपनी इस प्रस्ताव के जरिए 250 करोड रूपए निवेश लाएगी। एफआईपीबी ने सनोफी-सिंथेलैबो के 90 करोड रूपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।