businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेलीनॉर इंडिया ने उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त बीमा पेश की

Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 हैदराबाद। टेलीनॉर इंडिया ने बुधवार को देश के छह सर्किलों में अपने पुराने 4.755 करो़ड और नए संभावित ग्राहकों के लिए मुफ्त जीवन बीमा पेश की। ग्राहक इसे सेवा का लाभ लेने के लिए कस्टमर कॉल सेंटर पर फोन कर सकते हैं, या सेल्फ-हेल्प मेनू स्टार121हैश पर डायल कर सकते हैं या टेलीनॉर के 2,100 स्टोरों में से किसी पर भी जा सकते हैं।

कंपनी छह सर्किलों -उत्तर प्रदेश (पश्चिम), उत्तर प्रदेश (पूर्व), बिहार (झारखंड सहित), आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात- में सेवा देती है और जल्द ही असम में सेवा शुरू करने की तैयार कर रही है। टेलीनॉर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक सूद ने कहा, "यह एक नवाचार युक्त उत्पाद है।

यह निमA और मध्य आय वर्ग के लोगों को जीवन बीमा सुविधा में अवसरों की असमानता दूर करेगा।" इस सेवा के लिए कंपनी ने श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस एंड माइक्रोइंश्योर के साथ साझेदारी की है। कंपनी के हर ग्राहक सेवा केंद्र पर एक प्रशिक्षित कर्मचारी को तैनात किया जाएगा, जो ग्राहकों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए उन्हें मदद करेगा।