businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स के दिनेश बने सीआईआई के नए अध्यक्ष

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dinesh of tvs supply chain solutions appointed as the new president of cii 563224चेन्नई। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की राष्ट्रीय परिषद ने गुरुवार को टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष आर. दिनेश को 2023-24 के लिए नया अध्यक्ष चुना। टीवीएस समूह की चौथी पीढ़ी के दिनेश ने बजाज फिनसर्व लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज से पदभार ग्रहण किया।

राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई वर्षों से सीआईआई के साथ जुड़े दिनेश ने 1995 में टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स (पूर्व में टीवीएस लॉजिस्टिक्स) की शुरुआत की।

अब एक अरब डॉलर की कंपनी बन चुकी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लगभग सभी महाद्वीपों में मौजूदगी है, जो इसे वास्तव में वैश्विक कंपनी बनाती है और 50 से अधिक देशों में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।

आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी सीआईआई के अध्यक्ष-डेजिगनेट बने। कंपनी एफएमसीजी, होटल, पेपरबोर्ड और पैकेजिंग, कृषि-व्यवसाय और सूचना प्रौद्योगिकी में फैले कारोबार के साथ भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है।

राजीव मेमानी ने वर्ष 2023-24 के लिए सीआईआई के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला है। वह ईवाई (अन्स्र्ट एंड यंग) के भारत क्षेत्र के अध्यक्ष हैं, जो एक प्रमुख वैश्विक पेशेवर सेवा संगठन है। वह ईवाई की ग्लोबल इमजिर्ंग मार्केट्स कमेटी के अध्यक्ष के रूप में वैश्विक प्रबंधन निकाय के सदस्य भी हैं।

--आईएएनएस

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]