businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी के एमआई-8 में होगा फिंगरप्रिंट सेंसर

Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi mi 8 will have fingerprint sensor 314800बीजिंग। चीनी कंपनी श्याओमी अब एक ऐसा स्मार्टफोन लाने जा रही है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। कंपनी के इस नए उत्पाद को एमआई-8 नाम दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। यूट्यूब पर इसका चार सेकंड का वीडियो आया है।

वीडियो शुक्रवार को आने से पहले अफवाह थी कि एमआई-8 विकास के क्रम में एमआई-6 की अगली कड़ी के तौर उसका ही विकसित रूप होगा। एमआई-6 2017 में बाजार में आया था।

अमेरिकी मीडिया ‘द वर्ज’ की रपट के अनुसार, चीन के एंड्रायड विनिर्माता के इस प्रमुख उत्पाद के अन्य फीचर में 3डी फेशियल रिकोगनिशन अनलॉकिंग फीचर, स्नैपड्रेगन 845 चिपसेट के साथ आठ जीबी तक का रैम, 64जीबी का स्टोरेज और 4,000 मिलीएंपियर आवर की बैटरी है जिसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

श्याओमी ने 2017 में एमआई मिक्स-2 और 2018 की शुरुआत में एमआई मिक्स-2एस दो महंगे फोन बाजार में उतारी जिनकी कीमत क्रमश: 32,999 रुपये और 34,190 रुपये है।

गौरतलब है कि वीवो ने भी 2017 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ एक्स-20 लाने की घोषणा की थी। साथ ही मार्च में लांच किए गए हुआवेई के पोर्से डिजाइन मेट आरएस में भी इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।
(आईएएनएस)

[@ चाल बताती है कितने आक्रामक हैं आप ]


[@ कोहिनूर का दूसरा पहलु! एक रहस्य ]


[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]