businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हम सबसे समावेशी प्रौद्योगिकी कंपनी बनना चाहते हैं : ट्विटर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 we want to be the most inclusive technology company twitter 474716सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर ने बुधवार को अपनी पहली 'ग्लोबल इंपैक्ट रिपोर्ट' लॉन्च करते हुए कहा कि उसका 'सबसे समावेशी और विविध' प्रौद्योगिकी कंपनी बनने का लक्ष्य है। इसके साथ ही ट्विटर कंपनी का लक्ष्य है कि वह वर्ष 2025 तक अपने वैश्विक कार्यबल में कम से कम आधा हिस्सा महिलाओं के लिए सुरक्षित करेगी।

रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कंपनी में महिलाओं का वेतन पुरुषों से कहीं भी कम नहीं है और वह ट्विटर कंपनी में पूरी तरह से पुरुष कर्मचारियों के बराबर वेतन प्राप्त करती हैं।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, "2020 में हमने कार्यबल प्रतिनिधित्व के आसपास हमारे उद्योग-अग्रणी पारदर्शिता पर निर्माण के लिए और अधिक तरीकों पर ध्यान केंद्रित करके नेतृत्व, पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को मजबूत किया है।"

बयान में कहा गया है, "इसमें एक उदाहरण हमारे त्रैमासिक समावेशन और विविधता (आई एंड डी) रिपोटरें के माध्यम से झलकता है, जो ट्विटर को वास्तव में विविध और वैश्विक कार्यबल बनाने में हमारी प्रगति को रेखांकित करता है।"

ट्विटर ने कहा कि वह समान काम के लिए समान वेतन के लिए प्रतिबद्ध है।

रिपोर्ट से पता चला है कि 31 दिसंबर, 2020 तक दुनिया भर में ट्विटर के 35 कार्यालय हैं और 5,500 से अधिक कर्मचारी हैं।

2020 में ट्विटर का राजस्व 3.72 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।

रिपोर्ट में कहा गया है, "ट्विटर के पास 7 अरब डॉलर से अधिक नकदी और निवेश है।"
  (आईएएनएस)

[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]