businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूपी, बिहार में शुरू होगी वीडियोकॉन की 4जी सेवा!

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 videocon to launch 4g mobile services in bihar uttar pradesh by decemberनई दिल्ली। वीडियोकॉन टेलीकॉम की उत्तर प्रदेश और बिहार में उच्च गति वाली 4जी मोबाइल सेवाएं शुरू करने के लिए अगले तीन साल में 1,200 करोड रूपए से अधिक निवेश की योजना है। कंपनी की इस सेवा की दर 2जी और 3जी इंटनेट सेवाओं के लिए लगने वाली दर के करीब होगी। वीडियोकॉन टेलीकॉम ने आज यह भी कहा कि वह इन क्षेत्रों में मोबाइल उपकरणों के साथ 4जी मोबाइल इंटरनेट प्लान भी पेश करेगी। कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद बाली ने कहा, "हमने आंशिक रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा बिहार सेवा क्षेत्रों में 2जी सेवा शुरू की है।

हमारी योजना दिसंबर से चुनिंदा शहरों में 4जी सेवा शुरू करने की है। इसके लिए अगले तीन साल में 1,200 करोड रूपए से अधिक निवेश किया जाएगा।" कंपनी ने 29 शहरों में 4जी सेवा शुरू करने के लिए दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी हुआवेई तथा नोकिया नेटवर्क्स को प्रौद्योगिकी सहयोगी के रूप में चुना है। साथ ही डेलायट को परामर्श सहयोगी बनाया है। बाली ने कहा, "हम 29 शहरों में 4जी मोबाइल ब्राडबैंड 2जी और 3जी की दर पर देंगे। लोग पेशकश की गई ब्राडबैंड का उपयोग कर वॉयस काल्स कर सकेंगे।"