businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस को दूसरी तिमाही में 204 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 united india insurance profits of rs 204 crore in the second quarter 600793चेन्नई।सार्वजनिक क्षेत्र की तीन सामान्य बीमा कंपनियों के पुनरोद्धार की कहानी को पूरी करते हुये यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 204.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। पिछले साल समान अवधि में उसे 347.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

गत 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी को प्रीमियम से 4,163.80 करोड़ रुपये की आय हुई जो पिछले वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,517.97 करोड़ रुपये थी। आलोच्‍य अवधि में उसे 204.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ भी प्राप्‍त हुआ।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, यूनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस का शुद्ध दावा भुगतान भी बढ़कर 3,845.95 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 3,707.56 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया था।

निवेश की बिक्री में कंपनी को एक साल पहले जहां 284.34 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था वहीं पिछली तिमाही में उसे 434.38 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। ब्‍याज लाभांश और किराये से प्राप्‍त लाभ 613.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 624.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हालाँकि सॉल्वेंसी मार्जिन निर्धारित 1.5 के मुकाबले 0.38 है।

इससे पहले, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने पिछले वित्‍त वर्ष की पहली छमाही में 1,768.46 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 44.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ घोषित किया था।

द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने भी वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के दौरान अपने शुद्ध घाटे को 3,586.93 करोड़ रुपये से कम कर 42.17 करोड़ रुपये कर दिया।

--आईएएनएस

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]