businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंतज़ार खत्म! टेस्ला की रहस्यमयी मॉडल Y भारत में लॉन्च, क्या यह सपना आम आदमी की पहुंच में होगा?

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 the wait is over! tesla mysterious model y launched in india will this dream be within the reach of the common man 736524मुंबई। इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टेस्ला ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी बेहद प्रतीक्षित मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। रियर-व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपए रखी गई है, जबकि मॉडल Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट 67.89 लाख रुपए में उपलब्ध होगा। 
इस लॉन्च के साथ ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रीमियम सेगमेंट में एक नया अध्याय शुरू हो गया है, जिसने उपभोक्ताओं और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों दोनों की उत्सुकता बढ़ा दी है। टेस्ला मॉडल Y की डिलीवरी इस साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) से शुरू होने की उम्मीद है, जिससे भारतीय सड़कों पर इस हाई-टेक इलेक्ट्रिक वाहन का जलवा जल्द ही देखने को मिलेगा। 
शुरुआती चरण में, यह कार मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे प्रमुख मेट्रो शहरों में उपलब्ध होगी, जहाँ इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला 'एक्सपीरियंस सेंटर' भी खोल दिया है, जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। मुख्यमंत्री ने इसे "भारत की उद्यमशीलता की राजधानी मुंबई में टेस्ला के आगमन का प्रमाण" बताया। 
कीमत के मोर्चे पर, भारत में मॉडल Y की शुरुआती कीमत अमेरिका में इसकी मूल कीमत ($44,990) से लगभग 15,000 डॉलर (लगभग ₹12.5 लाख) का अंतर दर्शाती है, भले ही इसमें किसी भी संघीय टैक्स प्रोत्साहन को शामिल न किया गया हो। तुलनात्मक रूप से, चीन में इसकी कीमत 263,500 युआन और जर्मनी में 45,970 यूरो है, जो भारतीय बाजार के लिए टेस्ला की प्रीमियम स्थिति को उजागर करता है।
प्रदर्शन की बात करें, तो टेस्ला मॉडल Y अपनी प्रभावशाली रेंज और गति के साथ खरीदारों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। RWD वर्जन एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करता है, जबकि लॉन्ग रेंज RWD वर्जन 622 किमी तक जा सकता है। फास्ट चार्जिंग क्षमता भी इसकी एक बड़ी खासियत है; मॉडल Y का RWD ट्रिम 15 मिनट में 238 किमी तक की रेंज जोड़ सकता है, और लॉन्ग रेंज RWD ट्रिम इतनी ही देर में 267 किमी तक की रेंज जोड़ सकता है। रफ्तार के मामले में, मॉडल Y RWD 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि लॉन्ग रेंज RWD मॉडल को समान एक्सीलरेशन के लिए 5.6 सेकंड लगते हैं। दोनों वर्जन की अधिकतम गति 201 किमी प्रति घंटा समान है। 
केबिन के अंदर, मॉडल Y कई हाई-टेक फीचर्स से लैस है, जिसमें 15.4-इंच का विशाल फ्रंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का रियर टचस्क्रीन, वेंटिलेशन वाली पावर्ड फ्रंट सीटें, पावर्ड टू-वे फोल्डिंग और हीटेड सेकंड-रो, फुटवेल और डोर पॉकेट एम्बिएंट लाइटिंग, रैप-अराउंड एम्बिएंट लाइटिंग और नौ स्पीकर शामिल हैं। टेस्ला का भारत में प्रवेश देश के ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को एक नई दिशा देगा, लेकिन इसकी प्रीमियम कीमत यह सवाल छोड़ जाती है कि क्या यह आम भारतीय उपभोक्ता के लिए एक दूर का सपना ही रहेगा या धीरे-धीरे अधिक सुलभ हो पाएगा।

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]