businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी ऑडी की नई जनरेशन SUV, 2026 में हो सकता है लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 the new generation audi suv was spotted during testing in india it could be launched in 2026 778165मुंबई। ऑडी की आने वाली तीसरी जनरेशन Q3 को भारत में पहली बार सार्वजनिक रूप से देखा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2026 में भारतीय बाजार में उतार सकती है। यह मॉडल पहले ही यूरोप समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किया जा चुका है और अब भारत में इसके आगमन की आहट तेज हो गई है। 
मुंबई की सड़कों पर दिखी नई Audi Q3ः लग्ज़री कार निर्माता ऑडी की अपकमिंग 3rd जनरेशन Q3 हाल ही में मुंबई में देखी गई है। यह SUV फ्लैट-बेड ट्रक पर बिना किसी कवर के ले जाई जा रही थी, जिससे इसके डिजाइन और वेरिएंट्स की झलक साफ तौर पर देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, दो अलग-अलग ट्रिम्स को एक साथ स्पॉट किया गया, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए कई विकल्पों पर काम कर रही है। 
डिजाइन में दिखा नया अंदाज़ः स्पॉट की गई दोनों ऑडी Q3 यूनिट्स में डिजाइन के स्तर पर साफ अंतर नजर आया। एक वेरिएंट में सिंगल टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिले, जबकि दूसरे ट्रिम में ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स लगे थे। टायर ब्रांडिंग भी अलग-अलग थी, जो यह दर्शाती है कि ये दोनों मॉडल फीचर और पोजिशनिंग के लिहाज से अलग हो सकते हैं। 
नई जनरेशन Q3 में पहले से ज्यादा शार्पः बॉडी लाइन्स और मॉडर्न स्टाइलिंग देखने को मिलती है। केबिन में मिलेगा टेक्नोलॉजी का नया अनुभव नई ऑडी Q3 के इंटीरियर को पूरी तरह से रिडिज़ाइन किया गया है। इसमें ड्राइवर को केंद्र में रखकर तैयार किया गया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, प्रीमियम साउंड सिस्टम और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स इसे मौजूदा मॉडल से काफी आगे ले जाते हैं। केबिन में प्रीमियम फील और टेक्नोलॉजी का बेहतर संतुलन देखने को मिलता है। 
इंजन और परफॉर्मेंस की संभावनाएंः इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध जानकारी के आधार पर, नई Q3 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी मौजूद हो सकता है। हालांकि, भारत में कौन से इंजन विकल्प पेश किए जाएंगे, इसे लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 
भारत में लॉन्च को लेकर क्या है संकेतः ऑडी इंडिया ने अभी तक 3rd जनरेशन Q3 की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मुंबई में इसकी मौजूदगी यह साफ इशारा करती है कि कंपनी इसकी टेस्टिंग और तैयारी के अंतिम चरण में हो सकती है। माना जा रहा है कि 2026 में यह SUV भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है और प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को और तेज करेगी।

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]