देश में टेलीफोन उपभोक्ता मार्च में बढक़र 120.6 करोड़
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2018 | 

नई दिल्ली। भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च के अंत में देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 120.6 करोड़ से ज्यादा हो चुकी थी। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में भारत में 117.98 करोड़ टेलीफोन उपभोक्ता थे। इस तरह मार्च में टेलीफोन उपभोक्ताओं की आबादी में मासिक 2.24 फीसदी वृद्धि हुई।
शहरी क्षेत्र में फरवरी में 66.96 करोड़ टेलीफोन उपभोक्ता थे जो बढक़र मार्च में 68.16 करोड़ हो गए।
वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में फरवरी में टेलीफोन उपभोक्ताओं की आबादी 51.02 करोड़ थी जो मार्च में बढक़र 52.46 करोड़ हो गई।
भारत में दूरभाष घनत्व फरवरी में 90.89 था जो मार्च में बढक़र 92.84 हो गया।
वायरलेस (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) उपभोक्ताओं की कुल संख्या फरवरी में 115.68 करोड़ थी जो मार्च में बढक़र 118.34 करोड़ हो गई। इसमें मासिक 2.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
वायरलेस टेली डेंसिटी (बेतार दूरभाष घनत्व) 89.12 से बढक़र 91.09 हो गया। मगर लैंडलाइन फोन उपभोक्तओं की आबादी फरवरी के 229.7 लाख से घटकर मार्च में 228.1लाख रह गया।
(आईएएनएस)
[@ इस फोटोशूट में छा गईं काइली मिनॉग ]
[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]
[@ ऐसी महिलाओं के ही पैदा होते हैं जुडवां बच्चे!]