businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेक फर्म एनटीटी लिमिटेड ने भारत के नए सीईओ की नियुक्ति की

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tech firm ntt ltd appoints new ceo of india 503338मुंबई। वैश्विक प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एनटीटी लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसने अविनाश जोशी को अपने भारतीय कारोबार के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। जोशी शरद सांघी को रिपोर्ट करेंगे, जिन्हें प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है और वे देश में व्यवसायों का नेतृत्व करेंगे।

सांघी ने कहा, "भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी बाजारों में से एक है और अभूतपूर्व डिजिटलीकरण और अत्याधुनिक तकनीक को अपना रहा है। महामारी के मद्देनजर ऑनलाइन व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र की आवश्यकता से इसे और तेज किया गया है।"

जोशी ने आईबीएम से एनटीटी ज्वाइन किया है, जहां उन्होंने 18 से अधिक वर्षों तक काम किया।

उन्होंने कहा, "एनटीटी लिमिटेड सभी के लिए सतत और साझा विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में कंपनी को अपने लक्ष्यों की ओर ले जाने का मेरा प्रयास होगा।"

एक वैश्विक आईसीटी प्रदाता के रूप में, एनटीटी लिमिटेड 57 देशों में 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है, 73 देशों में व्यापार करता है और 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करता है।
(आईएएनएस)

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]


[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]