businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा टेक्नोलॉजी की पंजाब में ईवी निर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना, मुख्यमंत्री ने दिया सहयोग का भरोसा

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata technologies offers to set up ev production unit in punjab 513723चंडीगढ़ । टाटा टेक्नोलॉजी पंजाब में अपना महत्वाकांक्षी ईवी निर्माण संयंत्र स्थापित करना चाहती है। कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की।

इस प्रतिनिधिमंडल में कंपनी के ग्लोबल सीईओ वॉरेन हैरिस, ग्लोबल एचआर और आईटटी प्रेसीडेंट पवन भगेरिया तथा अन्य अधिकारी शामिल थे।

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी 250 करोड़ रुपये के तात्कालिक निवेश के साथ यह संयंत्र स्थापित करना चाहती है। संयंत्र में बाद में 1,600 करोड़ रुपये का और निवेश किया जायेगा।

कंपनी ने कहा कि वह स्थानीय लोगों के लिये रोजगार सृजन और ईवी श्रेणी में एमएसएमई के विकास पर अधिक ध्यान देगी। कंपनी ने साथ ही बताया कि वह राज्य के युवाओं के लिये कौशल विकास कार्यक्रम भी चलायेगी।

मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की स्थापना में कंपनी को पूरे सहयोग का भरोसा दिया। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिये प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि पंजाब के युवा रोजीरोटी की तलाश में विदेश न जाकर यहीं रोजगार करें। इन परियोजनाओं के माध्यम से उनके लिये रोजगार सृजित होंगे।

भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार अन्य उद्योगपतियों ने भी पंजाब में ऐसी और परियोजनायें शुरू करने के लिये बात कर रही है।

टाटा टेक्नोलॉजी और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में यह भी तय हुआ कि भगत सिंह नगर स्थित लमरीन टेक यूनिवर्सिटी आईबीएम,टाटा टेक्नोलॉजी और एंसीस कॉरपोरेशन के साथ 602 करोड़ रुपये की लागत के साथ एक हाईएंड टेक्नोलॉजी लैब निर्माण के लिये समन्वय स्थापित करेगी।

इस लैब के जरिये कौशल दक्ष मानव संसाधन की जरूरतें पूरी होंगी।

--आईएएनएस

[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]