businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अपने बेड़े का विस्तार करेगी टाटा ग्रुप की एयर इंडिया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata group air india to expand its fleet 518416चेन्नई । टाटा ग्रुप की एयर इंडिया की योजना एक दो साल में अपने बेड़े का विस्तार करने की है।

मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि प्रस्तावित नए एल्यूमीनियम पक्षी दो निर्माताओं, एयरबस और बोइंग से संकीर्ण और चौड़े शरीर का मिश्रण होंगे।

वर्तमान में, एयर इंडिया का बेड़ा बोइंग (777-200एलआर, 777-300ईआर और 787-800 ड्रीमलाइनर) और एयरबस (319, 320, 320 नियो और 321) विमानों का मिश्रण है, जिनकी संख्या 113 परिचालन उड़ानें हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि टाटा ग्रुप बेड़े के विस्तार को कैसे वित्तपोषित करता है।

यह भी कहा जा रहा है कि एयर इंडिया ने अपने पायलटों से पूछा है कि क्या वे ए350 उड़ान में प्रशिक्षित होना चाहते हैं, जिसका अर्थ है कि एयरलाइन लंबी दूरी की उड़ानों के लिए इसे अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है।

हालांकि, एयर इंडिया के अधिकारी टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

टाटा ग्रुप ने पिछले साल भारत सरकार से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। ग्रुप के पास पहले से ही विस्तारा और एयर एशिया है।

--आईएएनएस

[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]