businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाय निर्यात से 2021 में हुई 1.3 अरब डॉलर की कमाई

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2022 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 sri lankan tea exports earned $13bn in 2021 501983कोलंबो । श्रीलंका के चाय निर्यात ने 2021 में कम पैदावार और उत्पादन की ऊंची लागत के बावजूद 1.3 अरब डॉलर की कमाई की। देश की मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका चाय बोर्ड के अध्यक्ष जयंपति मोलिगोडा ने सरकारी स्वामित्व वाले डेली न्यूज के हवाले से कहा कि द्वीप राष्ट्र ने 288 मिलियन किलो चाय के निर्यात से लगभग 1.3 अरब डॉलर कमाए।

मोलिगोडा ने कहा कि श्रीलंकाई चाय की उत्पादन लागत वैश्विक बाजार में सबसे अधिक है और चाय का उत्पादन 2013 में चरम पर था और तब से इसमें गिरावट आई है।

उन्होंने कहा कि केन्या और भारत में ऑक्शन की कीमतें कोलंबो की तुलना में सस्ती हैं।

चाय श्रीलंका का शीर्ष कृषि निर्यात है और 2021 में कुल व्यापारिक निर्यात राजस्व का 10.9 प्रतिशत हिस्सा है। (आईएएनएस)

[@ टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]