businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

4GB RAM, 13 MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 smartron launches tphone with 4 gb ram 37975नई दिल्ली। स्वेदेशी कंपनी स्मार्टरॉन ने एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। गौरतलब है कि हाल ही में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस स्वदेशी स्टार्टअप का प्रचार किया था। स्मार्टरॉन ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टीफोन के नाम से लॉन्च किया है। अब जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर लगा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4 जीबी रैम दी है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढा सकते हैं।अब जानते हैं इसके कैमरे के बारे में। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 4 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन में 3,000 एमएएच की बैट्री लगी है।

इसकी बैट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए क्वॉलकॉम क्विक चार्ज दिया गया है। यह ड्युल सिम सपोर्ट स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये है और यह जून से ऑनलाइन मिलेगा।