businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आसमान छूते सब्जियों व फलों के दाम, आम आदमी की ढीली कर रहे जेब

Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 skyrocketing veggie fruit prices hit common man hard 527509नोएडा । सब्जियों और फलों की बढ़ती कीमतें आम आदमी को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं और दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उनके बजट को बिगाड़ने के लिए उन्हें अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है। नोएडा में सफल स्टोर्स में भी सब्जियों और फलों के दाम ज्यादा हैं। खुदरा विक्रेताओं का दावा है कि उन्हें भी ऊंचे दामों पर सामान मिल रहा है।

सफल स्टोर पर आलू 18-22 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी 98 रुपये, बैगन 45 रुपये किलो, टमाटर 54 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि खुदरा विक्रेता आलू 25-30 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी 100 रुपये प्रति किलो, बैंगन 80 रुपये प्रति किलो और टमाटर 50 रुपये प्रति किलो के रेट पर बेच रहे हैं।

सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि साहिबाबाद में सब्जियां उगाई जाती हैं और दिल्ली और एनसीआर को आपूर्ति की जाती है। उनका मानना है कि बारिश और उच्च परिवहन लागत के कारण आपूर्ति की कमी के कारण सब्जियों और फलों की कीमतें अधिक हैं। लगातार बारिश के कारण खेत में लगी सब्जियां सड़ चुकी हैं। बाजार में इसकी कमी के कारण इसकी कीमतों में भी इजाफा हुआ है।

--आईएएनएस


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]