businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

'स्किल इंडिया डिजिटल हब' ने पूरे किए 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 skill india digital hub completes more than 1 crore registrations 688509नई दिल्ली । स्किल इंडिया और नेशनल स्किल्स डेवलपमेंट मिशन के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत के स्किल डेवलपमेंट, एजुकेशन, एम्प्लॉयमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े 'स्किल इंडिया डिजिटल हब' प्लेटफॉर्म ने 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ मील का पत्थर हासिल कर लिया है।

स्किल इंडिया डिजिटल हब भारतीयों को ऑनलाइन ट्रेंनिंग प्लेटफॉर्म के जरिए स्किल, रिस्किल और अपस्किलिंग के साथ नौकरियों के लिए तैयार करने से जुड़ा प्लेटफॉर्म है।

एसआईडीएच प्लेटफॉर्म सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। यह प्लेटफॉर्म स्किल को बेहतर करने और इंडस्ट्री से जुड़े स्किल कोर्स और एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट के उद्देश्य से पेश किया गया था।

यह प्लेटफॉर्म स्किल के जुड़े अवसरों का डिजिटल विस्तार है और दो सबसे महत्वपूर्ण पहलों स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया का संयोजन है।

एक करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के अलावा, लेटेस्ट डेटा से पता चलता है कि कुल 12 लाख मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड किया गया।

यह प्लेटफॉर्म 45 कंटेंट पार्टनर्स के साथ 1200 एकेडमी कोर्स और 1000 से ज्यादा सेल्फ प्लेस्ड कोर्स और 2700 से ज्यादा नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क कोर्स प्रदान करता है।

प्लेटफॉर्म ने अब तक लगभग 1 करोड़ मिनट की डिजिटल लर्निंग को लिस्ट किया है और 3 करोड़ मिनट की ई-लर्निंग पूरी की है। आंकड़ों के अनुसार, एसआईडीएच ने कुल 12 लाख अवसरों को पैदा किया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एसआईडीएच ने देश के 505 जिलों में लगभग 5,000 वरिष्ठ शिक्षार्थियों (50 वर्ष से अधिक आयु के) को भी एनरोल किया है। प्लेटफॉर्म उन्हें एमएल, एआई और बिग डेटा में कोर्स प्रदान कर रहा है।

जून तक, एसआईडीएच ने लगभग 88 लाख कैंडिडेट को रजिस्टर किया था, जबकि 9.59 लाख मोबाइल ऐप डाउनलोड किए गए थे, यह बात कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कही।

उन्होंने कहा कि एसआईडीएच पर ऑनलाइन कोर्स के लिए लगभग 7.63 लाख कैंडिडेट को एनरोल किया गया है।

एसआईडीएच प्लेटफॉर्म शिक्षार्थियों को कोर्स के अवसर प्रदान करता है। इस प्लेटफार्म को एमएसएमई के साथ इंटीग्रेट करने और शिक्षार्थियों और नौकरी चाहने वालों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप योजनाओं तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है।

--आईएएनएस

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]