MG Windsor Pro का धमाका : 449km रेंज, प्रीमियम फीचर्स और किफ़ायती दाम से EV सेगमेंट में मचेगी धूम!
Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2025 | 
नईदिल्ली। JSW MG Motor India ने अपनी हिट इलेक्ट्रिक गाड़ी MG Windsor EV का और भी दमदार अवतार, MG Windsor Pro, भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹17.49 लाख है, जो पहले 8,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होगी। पहले से ही 20,000 से ज़्यादा MG Windsor EV की बिक्री के साथ, नया Windsor Pro भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार में कंपनी की पकड़ को और भी मज़बूत करने वाला है। इस नई गाड़ी में बड़ी बैटरी, बेहतर सुरक्षा फीचर्स, शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सर्विस दी जा रही है।
MG Windsor Pro में अब 52.9 kWh की प्रिजमैटिक सेल बैटरी दी गई है, जो पहले की 38kWh बैटरी से काफी ज़्यादा पावरफुल है। इस बैटरी के साथ यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर तक चल सकती है, जबकि पहले यह रेंज 332 किलोमीटर थी। इंजन अब भी 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है और यह फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
सुरक्षा के लिए इस मॉडल में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है, जिसमें अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें Vehicle-to-Load (V2L) और Vehicle-to-Vehicle (V2V) चार्जिंग की सुविधा भी है, जिससे यह दूसरी डिवाइस या इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी चार्ज कर सकती है। एक ऑटोमैटिक टेलगेट इसकी उपयोगिता को और बढ़ाता है।
Windsor Pro अब नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और तीन नए रंगों – सेल्डन ब्लू, ग्लेज़ रेड और ऑरोरा सिल्वर में उपलब्ध है।
इंटीरियर को आइवरी और ब्लैक डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, फॉक्स वुड ट्रिम और कॉपर एक्सेंट्स के साथ एक प्रीमियम फील दिया गया है। पहले की तरह इसमें 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, पैनोरमिक सनरूफ और 9-स्पीकर Infinity ऑडियो सिस्टम जैसे टॉप-क्लास फीचर्स मौजूद हैं।
MG Windsor Pro की एक्स-शोरूम कीमत ₹17.49 लाख रखी गई है, जो 8 मई 2025 से शुरू होने वाली पहली 8,000 बुकिंग्स के लिए है। ग्राहकों के पास बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) का विकल्प भी है, जिसके तहत वे इस गाड़ी को सिर्फ ₹12,49,999 (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। इसके बाद उन्हें ₹4.5 प्रति किलोमीटर की बैटरी किराया योजना का लाभ मिलेगा, जिससे शुरुआती लागत काफी कम हो जाएगी।
MG Windsor Pro खरीदने पर कंपनी कुछ खास आफ्टर-सेल्स फायदे भी दे रही है:- 3 साल की अनलिमिटेड व्हीकल वारंटी। 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस।
3 बार लेबर-फ्री सर्विसिंग। पहले मालिक के लिए लाइफटाइम बैटरी वारंटी। 3 साल बाद 60% की गारंटीड बायबैक वैल्यू।
इन सभी खूबियों और किफ़ायती कीमत के साथ MG Windsor Pro निश्चित रूप से भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। यह गाड़ी उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है जो लंबी रेंज, प्रीमियम फीचर्स और कम शुरुआती लागत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी की तलाश में हैं।
[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]
[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]