Hyundai Creta बनी अप्रैल की 'बॉस', Maruti Suzuki का दबदबा बरकरार !
Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2025 | 
नईदिल्ली। अप्रैल 2025 में गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा आ गया है और इस बार Hyundai Creta ने सबको धूल चटा दी! अपनी धांसू डिज़ाइन, नए फीचर्स और ब्रांड के भरोसे के दम पर Creta 17,016 यूनिट्स बेचकर नंबर वन बन गई। पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 10% से ज़्यादा का उछाल आया है।
हालांकि, Maruti Suzuki अब भी बाज़ार की 'सरताज' बनी हुई है।
टॉप-10 बिकने वाली गाड़ियों में से 7 गाड़ियां Maruti की ही हैं! कंपनी की मशहूर सेडान Maruti Dzire 16,996 यूनिट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही, वहीं छोटी SUV Brezza 16,971 यूनिट्स बेचकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाए रही। बड़े परिवारों और टैक्सी वालों की फेवरेट Ertiga ने भी 15,780 यूनिट्स बेचकर अपनी पकड़ मजबूत रखी।
चौथे और पांचवें नंबर पर भी SUVs का जलवा रहा। Mahindra Scorpio (क्लासिक और N मॉडल मिलाकर) ने 15,534 यूनिट्स बेचीं, जबकि Tata Nexon भी 15,457 यूनिट्स के साथ रेस में बनी रही।
छोटी कारों की बात करें तो Maruti Swift (14,592 यूनिट्स) और प्रीमियम हैचबैक Fronx (14,345 यूनिट्स) को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अपनी कम कीमत और काम आने वाली खूबियों के लिए जानी जाने वाली Maruti WagonR ने 13,413 यूनिट्स बेचीं, और Maruti Baleno 13,180 यूनिट्स के साथ टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
इस महीने की टॉप-10 लिस्ट में 6 SUVs, 2 छोटी कारें, 1 सेडान और 1 बड़ी फैमिली कार शामिल हैं। इससे साफ पता चलता है कि आजकल लोगों को SUVs खूब भा रही हैं, लेकिन छोटी कारें और सेडान भी अभी दौड़ में हैं।
Maruti Suzuki ने 7 मॉडल के साथ ये साबित कर दिया कि बाज़ार पर उसकी पकड़ कितनी मजबूत है। वहीं, Hyundai, Mahindra और Tata ने भी एक-एक मॉडल के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। अप्रैल के ये आंकड़े बताते हैं कि इंडिया में SUV की डिमांड सबसे ज़्यादा है, लेकिन लोग अभी भी दूसरी तरह की गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे हैं।
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]
[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]