businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसएटी ने सेबी के आदेश पर रोक लगाने की जेनसोल की याचिका खारिज की

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 sat rejects gensol plea to stay sebi order 720637मुंबई । प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (एसएटी) ने बुधवार को जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें सेबी के अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी।  
इस आदेश में फंड डायवर्जन और गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं के मुद्दे पर जेनसोल और इसके प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी तथा पुनीत सिंह जग्गी पर रोक लगाई गई थी।
अपीलीय न्यायाधिकरण न्यायमूर्ति पीएस. दिनेश कुमार और तकनीकी सदस्य मीरा स्वरूप की पीठ ने कंपनी को अस्थायी एकपक्षीय आदेश पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है और बाजार नियामक को चार सप्ताह के भीतर जेनसोल के मामले में अंतिम आदेश देने का निर्देश दिया है।
सेबी ने 15 अप्रैल को एक विस्तृत अंतरिम आदेश जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि जेनसोल में क्या गलत हुआ।
आदेश में कहा गया कि जग्गी बंधुओं सहित जेनसोल के प्रमोटर्स ने कंपनी को अपने निजी 'गुल्लक' की तरह इस्तेमाल किया। कोई उचित वित्तीय नियंत्रण नहीं था और प्रमोटर्स ने लोन राशि को खुद या संबंधित संस्थाओं में डायवर्ट कर दिया था।
जेनसोल ने वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2024 के बीच भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) लिमिटेड से 977.75 करोड़ रुपए का लोन प्राप्त किया था। इसमें से 663.89 करोड़ रुपए विशेष रूप से 6,400 ईवी की खरीद के लिए थे। हालांकि, कंपनी ने केवल 4,704 वाहन खरीदने की बात स्वीकार की, जिसकी कीमत 567.73 करोड़ रुपए थी, जैसा कि आपूर्तिकर्ता गो-ऑटो द्वारा सत्यापित किया गया है।
सेबी की जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उसे पुणे में जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्लांट में "कोई विनिर्माण गतिविधि" नहीं मिली, साइट पर केवल दो से तीन मजदूर मौजूद थे, जो खुद एक लीज पर दी गई संपत्ति थी।
ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ऐप ब्लूस्मार्ट की मूल कंपनी जेनसोल ने अपने दो ऋणदाताओं, पीएफसी और आईआरईडीए, से जाली पत्र बनाए, ताकि यह दिखाया जा सके कि वह नियमित रूप से अपने लोन का भुगतान कर रही थी। हालांकि, जब क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने ऋणदाताओं के साथ पत्रों की जांच शुरू की तो यह दावा उजागर हो गया।
इस बीच, सरकारी स्वामित्व वाली पीएफसी ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए लोन लेने के लिए झूठे दस्तावेज दाखिल करने के लिए जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
--आईएएनएस
 

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]