businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेनॉ का मुंबई में पहला न्यू आर शोरूम: प्रीमियम अनुभव से बाजार में पैठ बढ़ाने की रणनीति

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 renault first new r showroom in mumbai strategy to increase market penetration through premium experience 721236मुंबई। रेनॉ इंडिया ने मुंबई के कांदिवली में अपने पहले ‘न्यू’आर’ शोरूम का लॉन्च कर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने का संकेत दिया है। यह नया शोरूम, कंपनी की वैश्विक रणनीति ‘renault. rethink.’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य उभरते बाजारों में ब्रांड की पहचान और ग्राहक अनुभव को पूरी तरह से बदलना है। यह कदम न केवल रेनॉ की नई डिजाइन भाषा और ब्रांड पहचान को दर्शाता है, बल्कि भारत में दीर्घकालिक निवेश की प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है। 
‘न्यू’आर’ शोरूम रेनॉ की नई विजुअल आइडेंटिटी का प्रतीक है, जिसमें आकर्षक ब्लैक फसाड, वैश्विक मानक लोगो और आधुनिक शोरूम डिजाइन शामिल हैं। इस प्रीमियम अनुभव के जरिए कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों को एक उन्नत, डिजिटल और भविष्यवादी ऑटोमोबाइल खरीद का अनुभव प्रदान करना है, जो प्रतिस्पर्धी बाजार में एक महत्वपूर्ण विभेदक साबित हो सकता है। 
रेनॉ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एवं मार्केटिंग) फ्रांसिस्को हिदाल्गो ने इस लॉन्च को कंपनी के ‘renault. rethink.’ विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने रिटेल अनुभव को वैश्विक डिजाइन इनोवेशन के अनुरूप ढाल रही है, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। चेन्नई में स्थित नए डिजाइन सेंटर के साथ यह स्टोर भारत में रेनॉ के दीर्घकालिक निवेश की पुष्टि करता है। इस नए शोरूम में ग्राहकों की सुविधा और बेहतर इंटरेक्शन पर विशेष ध्यान दिया गया है। 
सिग्नेचर लाइटिंग, आरामदायक लाउंज क्षेत्र और वाहनों का 360-डिग्री डिस्प्ले ग्राहकों को एक आकर्षक और जानकारीपूर्ण अनुभव प्रदान करते हैं। बिक्री और आफ्टर-सेल्स सहायता के लिए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं, जिससे सेवा प्रक्रिया अधिक कुशल और ग्राहक-केंद्रित हो सकेगी। 
ग्रुप लैंडमार्क के चेयरमैन एवं संस्थापक संजय ठाक्कर ने इस अवसर पर कहा कि मुंबई का यह ‘न्यू’आर’ स्टोर भारत में रेनॉ की ब्रांड यात्रा में एक नया अध्याय है। यह सिर्फ एक डीलरशिप नहीं, बल्कि भारत के ऑटो सेक्टर में रेनॉ की दीर्घकालिक सोच का प्रतिबिंब है। 
रेनॉ इंडिया की 3 साल/1,00,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प ग्राहकों के लिए एक अतिरिक्त लाभ है, जो ब्रांड की विश्वसनीयता को बढ़ाता है। इसके अतिरिक्त, फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी वेरिएंट्स के साथ अपने वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करना कंपनी की बाजार की बदलती मांगों के प्रति अनुकूलनशीलता को दर्शाता है।

[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]