businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स का रिकॉर्ड: 300 अंक चढ 22055 पर बंद हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex touches new historical heightsमुंबई। शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को ऎतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स ने सोमवार को दिन भर के कारोबार में 22,074.34 का और निफ्टी ने 6,591.50 का ऎतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ। शाम को सेंसेक्स 22055.48 पर बंद हुआ जो 300 अंक ऊपर रहा।

इससे पहले सेंसेक्स ने होली के अगले दिन 18 मार्च को 22,040.72 का तब तक का ऎतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ था। उसी दिन निफ्टी ने भी 6,574.95 का ऎतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ था।

 शेयर कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों का निवेश बरकरार रहने के कारण प्रमुख सूचकांकों को नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद मिली। इससे पूर्व शुरूआती कारोबार में तेजी देखी गई थी।

 सेंसेक्स सुबह लगभग 9.21 बजे 175.15 अंकों की तेजी के साथ 21,930.47 पर तथा निफ्टी भी लगभग इसी समय 56.25 अंकों की तेजी के साथ 6,551.15 पर कारोबार करते देखे गए थे। सेंसेक्स सुबह 72.18 अंकों की तेजी के साथ 21,827.50 पर तथा निफ्टी 15.60 अंकों की तेजी के साथ 6,510.50 पर खुला था।