businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिकवाली के दबाव में 627 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी 154 अंक फिसला

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex breaks 627 points under selling pressure nifty also slipped 154 points 473859मुंबई । खराब वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बढ़े बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बुधवार को 627 अंक टूटकर 49,509 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 154 अंक फिसलकर 14,691 पर ठहरा। वित्तीय बैंकिंग, पावर और टेलीकॉम सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि रियल्टी और एफएमसीजी में लिवाली बनी रही। सेंसेक्स बीते सत्र से 627.43 अंकों यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 49,509.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 154.40 अंकों यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14,690.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 87.46 अंकों की कमजोरी के साथ 50,049.12 पर खुला और दिनभर कारोबार के दौरान 49,442.50 तक टूटा, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 50,050.32 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,811.85 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,670.25 तक फिसला, जबकि इस दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 14,813.75 रहा।

हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 14.72 अंकों यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 20,181.31 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 105.94 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 20,649.33 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में आईटीसी (1.82 फीसदी), बजाज फिनसर्व (1.80 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.36 फीसदी), एसबीआईएन (0.90 फीसदी) और टीसीएस (0.56 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (4.06 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.86 फीसदी), पावरग्रिड (2.71 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.50 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.71 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में आठ सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 11 सेक्टरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में वित्त (1.73 फीसदी), बैंकिंग (1.43 फीसदी), पावर (1.35 फीसदी), टेलीकॉम (1.29 फीसदी), टेक (0.86 फीसदी)और ऊर्जा (0.86 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (1.89 फीसदी), एफएमसीजी (1.06 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.75 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.69 फीसदी) और धातु (0.41 फीसदी) शामिल रहे। (आईएएनएस)

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]