सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स अब पेटीएम मॉल पर उपलब्ध
Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2017 | 

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को पेटीएम मॉल के साथ भागीदारी की घोषणा की है, जहां दक्षिण कोरियाई दिग्गज ग्राहकों को गैलेक्सी स्मार्टफोन्स की श्रृंखला पर 8,000 रुपये तक का कैशबैक पेश कर रही है।
यह कैशबैक ऑफर गैलेक्सी नोट8, गैलेक्सी एस8प्लस, गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी सी9 प्रो, गैलेक्सी सी7 प्रो और गैलेक्सी जे5 प्राइम डिवाइसों पर उपलब्ध है।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनदीप सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘पेटीएम मॉल (पेटीएम ईकॉमर्स प्रा. लि. की कंपनी) के साथ हमारी भागीदारी से ग्राहकों के लिए पहले से कम कीमत पर सैमसंग स्मार्टफोन्स को खरीदना आसान हो जाएगा।’’
इस कैशबैक ऑफर को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को चुनिंदा सैमसंग आउटलेट्स तक जाना होगा, तथा गैलेक्सी स्मार्टफोन चुनकर ‘पेटीएम मॉल क्यू आर कोड’ को स्टोर में स्कैन कर भुगतान करना होगा।
पेटीएम मॉल के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया, ‘‘यह साझेदारी पेटीएम मॉल की ‘ओ2ओ’ रणनीति के तहत है, जिसका लक्ष्य ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना तथा ऑफलाइन दुकानों की बिक्री बढ़ाने में मदद करना है।’’
(आईएएनएस)
[@ कपूर के यह उपाय आपको बना देंगे मालामाल]
[@ ये ब्वॉयफ्रेंड कई सालों से पी रहा है अपनी गर्लफ्रेंड का खून]
[@ भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक]