businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिका में फोक्सवैगन की बिक्री काफी घटी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 sales of volkswagen gets jolt in americaशिकागो। फोक्सवैगन-अमेरिका ने कहा कि नवंबर में उसकी बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने आलोच्य महीने में 24.7 फीसदी कम 24 हजार कारें बेची। ताजा आंक़डा आने के बाद कंपनी के शेयरों में एक फीसदी गिरावट दर्ज की गई। ताजा आंकडे के मुताबिक फोक्सवैगन गोल्फ की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 64 फीसदी घट गई है।

फोक्सवैगन बीटल में 39.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। यह वैश्विक इतिहास में सर्वाधिक बिकने वाली दूसरी कार है। उल्लेखनीय है कि कंपनी पर उत्सर्जन जांच प्रक्रिया को धोखा देने का आरोप है। अमेरिका की पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी (ईपीए) ने स्वच्छ वायु अधिनियम के उल्लंघन के लिए फोक्सवैगन समूह को नोटिस जारी किया है। ईपीए की रपट के मुताबिक, साधारण परिचालन में कार नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन प्रयोगशाला जांच की तुलना में 40 फीसदी अधिक करती है।

(आईएएनएस/सिन्हुआ)