businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजस्थान:रिलायंस बनाएगा 6 हजार मेगावाट का सौर पार्क

Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance power to devlop solar park in rajasthan, mou signedजयपुर। राजस्थान में रिलायंस पॉवर 6,000 मेगावाट के सौर पार्क का विकास करेगा। इसके लिए कंपनी और राजस्थान सरकार ने एक ज्ञापन-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के तहत राज्य में अगले 10 साल में उक्त सौर पार्क का विकास किया जाएगा। एमओयू पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व रिलायंस पावर के चेयरमैन अनिल अंबानी ने हस्ताक्षर किए।

रिलायंस पावर की ओर से गुरूवार को जारी बयान में कहा गया है,रिलायंस पावर ने 6,000 मेगावाट सौर बिजली परियोजनाओं के विकास के लिए राजस्थान सरकार के साथ एमओयू पर समझौता किया है। इससे पहले वसुंधरा राजे ने जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित रिलायंस पावर के 100 मेगावाट की सौर परियोजना (सीएसपी) को भी राष्ट्र को समर्पित किया। कंपनी के मुताबिक रिलायंस पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी राजस्थान सन टेकनीक एनर्जी को 2010 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए सीएसपी परियोजना दी गई। सीएसपी संयंत्र से हर वर्ष 25 करोड किलोवाट ऊर्जा उत्पादित होने की उम्मीद है, जिससे 2,30,000 घरों को बिजली मिलेगी। बता दें, निजी क्षेत्र में रिलायंस पावर का सबसे ब़डा पोर्टफोलियो कोयला, गैस, पनबिजली और नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित बिजली परियोजनाओं का है।