रिलायंस जियोफाई का डेटा कार्ड बाजार पर दबदबा : रपट
Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2018 | 

नई दिल्ली। रिलायंस जियोफाई का डेटा कार्ड सेगमेंट में लगातार दबदबा बना हुआ है। एक रिसर्च रपट में शुक्रवार को बताया गया कि वर्ष 2018 की पहली तिमाही में रिलायंस जियोफाई की बाजार हिस्सेदारी 73 फीसदी रही। इसके बाद हुआवेई और अल्काटेल का स्थान है।
हुआवेई और अल्काटेल का सामूहिक बाजार हिस्सेदारी 24 फीसदी है।
साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रपट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल का आयात पिछली तिमाही के मुकाबले 24 फीसदी कम रहा, हुआवेई का आयात नौ फीसदी बढ़ा, जिसकी वजह ई-3372एच-607 और ई-5573सी-609 के आयात में में बढ़ोतरी है।
रिलायंस रिटेल जियोफाई मॉडल जेएमआर 541 डेटा कार्ड बाजार में हिस्सेदारी 49 फीसदी के साथ शीर्ष पर है।
साइबरमीडिया रिसर्च की प्रमुख विश£ेषक शिप्रा सिन्हा के मुताबिक, साल 2018 की पहली तिमाही दरअसल भारत में वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही होती है इसलिए उसमें वेंडर नया माल मंगाने के बजाए पहले के स्टॉक को निकालने पर ज्यादा ध्यान देता है। रिलायंस रिटेल ने जनवरी में भारी पैमाने परिमाण में आयात किया मगर उसके बाद मार्च तक धीरे-धीरे कमी का सिलसिला बना रहा।’’(आईएएनएस)
[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]
[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]
[@ बनानी है बिगड़ी किस्मत तो ऐसे करें शिवजी की पूजा ]