रिलायंस ज्वेल्स के 2 नए कलेक्शन बाजार में
Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2016 | 

नई दिल्ली। रिलायंस ज्वेल्स दिवाली के अवसर पर दो नए अनूठे कलेक्शन लेकर आया है। इसमें महिलाओं के लिए इरिस्सा एवं बच्चों के लिए चाम्र्ज है। इस कलेक्शन में आकर्षक पेंडेंट की श्रृंखला शामिल है, जो सोने और हीरे में उपलब्ध है।
यहां जारी बयान के अनुसार, उत्सव एवं जश्न के उत्साह को ध्यान में रखते हुए रिलायंस ज्वेल्स कई आकर्षक ऑफर्स भी लेकर आया है। इसमें ज्वैलरी की खरीद पर फ्री शगुन सोने के सिक्के एवं डायमण्ड ज्वैलरी पर 25 प्रतिशत तक छूट, सोने की ज्वैलरी बनाने के शुल्क पर 25 प्रतिशत तक छूट एवं एक्सिस बैंक के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त पांच प्रतिशत कैशबैक शामिल है।
रिलायंस ज्वेल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल नायक ने कहा, ‘‘रिलायंस ज्वेल्स हमेशा आधुनिक भारतीय महिलाओं की पसंद के अनुरूप उत्पादों के निर्माण हेतु प्रयासरत रहा है। प्रत्येक महिला का यह विश्वास है कि वह जो आभूषण धारण करती है, वह उसके व्यक्तित्व की पहचान होता है और भारतीय संस्कृति में आभूषण हर अवसर के लिए एक महत्वपूर्ण वस्तु रहा है।’’ (आईएएनएस)