businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI ने एनएफबी उधार मानदंडों का पालन न करने पर 14 बैंकों को दंडित किया

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi penalizes 14 banks for non compliance with nfb lending norms 484032नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर 14 बैंकों पर मौद्रिक दंड लगाया है। बैंक ऑफ बड़ौदा सहित इन बैंकों को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को उधार देने, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को बैंक वित्त, ऋण और अग्रिम - सांविधिक और अन्य प्रतिबंधों पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए दंडित किया गया।

कुल मिलाकर, जुर्माना 14.50 करोड़ रुपये का है। कुल में से, बैंक ऑफ बड़ौदा को सबसे अधिक राशि - 2 करोड़ रुपये, और भारतीय स्टेट बैंक को सबसे कम राशि 0.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आरबीआई द्वारा एक समूह की कंपनियों के खातों की जांच की गई और यह पाया गया कि बैंक आरबीआई द्वारा जारी एक या अधिक उपरोक्त निर्देशों के प्रावधानों का पालन करने में विफल रहे हैं या बैंकिंग के विनियमन अधिनियम, 1949 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

आरबीआई ने कहा, इसके अलावा, बैंकों को 'नोटिस' जारी किए गए थे, जिसमें उन्हें कारण बताने के लिए सलाह दी गई थी कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के प्रावधानों के निर्देशों या उल्लंघन के लिए जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए।  (आईएएनएस)

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]