businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजन ने जाते-जाते भी नहीं दिया सस्ते ब्याज दर का तोहफा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi governor raghuram rajan not to cut rates in his last policy review 67347मुंबई। ब्याज दरों में कटौती उम्मीद लगाए बैठे आम आदमी को रिजर्व आरबीआई ने एक बार फिर मायूस किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने जाते-जाते भी ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है। राजन ने अपने कार्यकाल की अंतिम आर्थिक नीति में मंगलवार को पॉलिसी रेपो रेट और कैश रिजर्व रेट (सीआरआर) में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने मंगलवार को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी पेश करते हुए रेपो रेट को 6.5 फीसदी और सीआरआर को 4 फीसदी ही बरकरार रखा।

आरबीआई ने मार्च 2017 तक रिटेल महंगाई दर (सीपीआई) 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। पहले भी इसी दर का अनुमान था। आरबीआई ने कहा कि महंगाई 5 फीसदी के पार भी जा सकती है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 7.6 फीसदी वृद्धि दर का अनुमान बरकरार रखा। आरबीआई गवर्नर के तौर पर यह रघुराम राजन की आखिरी मौद्रिक नीति समीक्षा थी।

राजन 4 सितंबर को अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो रहे है। अगली मॉनेटरी पॉलिसी 4 अक्टूबर को पेश की जाएगी। इससे पहले नए गवर्नर के नाम का ऐलान हो जाने की पूरी संभावना है। रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण नए आरबीआई गवर्नर की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।