businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई ने डब्ल्यूएमए की सीमा 50 हजार करोड़ रुपये तय की

Source : business.khaskhabar.com | Sep 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi fixes wma limit at rs 50000 crore 491933मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वित्तवर्ष 22 की दूसरी छमाही के दौरान केंद्र सरकार के लिए 50,000 करोड़ रुपये 'वेज एंड मीन्स एडवांस' (डब्ल्यूएमए) सीमा के रूप में निर्धारित किए गए हैं। वित्तीय भाषा में, डब्ल्यूएमए आरबीआई द्वारा अपनी क्रेडिट नीति के तहत उपयोग किया जाने वाला एक तंत्र है, जो राज्यों के साथ बैंकिंग को अग्रिम प्रदान करने के लिए, उनकी प्राप्तियों और भुगतानों के नकदी प्रवाह में अस्थायी बेमेल से निपटने के लिए है।

यह प्रत्येक मामले में अग्रिम भुगतान की तारीख से तीन महीने के भीतर चुकाने योग्य है।

भारत सरकार के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022) की दूसरी छमाही के लिए 'वेज एंड मीन्स एडवांस' (डब्ल्यूएमए) की सीमा 50,000 करोड़ रुपये तय की जाए।

"जब भारत सरकार डब्ल्यूएमए सीमा के 75 प्रतिशत का उपयोग करती है, तो रिजर्व बैंक बाजार ऋणों के नए प्रवाह को गति प्रदान कर सकता है।"

बयान के अनुसार, रिजर्व बैंक मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र के परामर्श से किसी भी समय सीमा को संशोधित करने के लिए लचीलापन बरकरार रखता है। (आईएएनएस)

[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]


[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]