businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रबी तेल तिलहन सेमिनारः देश में इस साल 111 लाख टन सरसों उत्पादन का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 rabi oilseed seminar mustard production estimated to be 111 lakh tonnes in the country this year 711024जयपुर। देश में इस साल करीब 111 लाख टन सरसों उत्पादन का अनुमान है। आगरा में हाल ही आयोजित 45वीं अखिल भारतीय रबी तेल तिलहन सेमिनार में यह जानकारी दी गई। इस मौके पर देश भर से आए लगभग 1100 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 
सेमिनार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मुख्य अतिथि थे। जबकि केन्द्रीय राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सेमिनार में तेल तिलहन उद्योग से जुड़ी समस्याओं एवं देश में तिलहन का उत्पादन कैसे बढ़े इस पर विस्तार से चर्चा हुई। 
मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) के अध्यक्ष बाबूलाल डाटा ने सरकार से डिमांड रखी कि मस्टर्ड डीओसी निर्यात पर 15 प्रतिशत एक्सपोर्ट इंसेंटिव दिया जावे, ताकि किसान की सरसों एमएसपी के आसपास बिके। परिणामस्वरूप देश का तेल उद्योग सुचारू रूप से चल सके। 
सैंट्रल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ऑयल्स एंड ट्रेड (कुईट) के चेयरमैन सुरेश नागपाल ने देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए जोर दिया। साथ ही सरकार से मांग की कि जीएसटी के संबंध में आ रही प्रॉब्लम्स को शीघ्र ही निस्तारित किया जाए। 
सरसों पैदावार के आकलन के लिए बनी 9 टीमेंः 
क्रॉप एस्टीमेट कमेटी के चेयरमैन अनिल चतर ने बताया कि फरवरी माह में कुईट एवं मोपा की 9 टीमें बनाकर पूरे भारत में सरसों उत्पादन के आकलन पर सर्वे किया गया। सर्वे के आधार पर इस वर्ष के लिए सरसों का अनुमानित उत्पादन 111.25 लाख टन आंका गया। 
चतर ने कहा कि देश की सभी मंडियों में सरसों की दैनिक आवक इन दिनों 15 लाख बोरी के आसपास पहुंच गई है। हालांकि मंगलवार को देश में लगभग 14 लाख बोरी सरसों की आवक होने के समाचार हैं। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन का भाव आज यहां 6100 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया। यूपी ऑयल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं नेशनल कन्वीनर दिनेश राठौड़ ने पूरे देश से तेल जगत के व्यापारियों का इस सेमिनार में भाग लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। - खासखबर नेटवर्क

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]