पोट्र्रोनिक्स ने लांच किया ब्लूटुथ स्पीकर ‘पॉश’
Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2016 | 

नई दिल्ली। इलेक्ट्रोनिक क्षेत्र की कंपनी पोट्र्रोनिक्स ने अपने नए ब्लूटुथ स्पीकर- ‘पॉश’ को बाजार में उतारा है। यह अपने नाम के अनुसार ही भव्य, स्टाइलिश और पावरफुल ऑडियो उपकरण है और इसमें दो 3 वॉट का इनबिल्ट स्पीकर है।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि पॉश की सबसे खास बात यह है कि यह स्टाइलिश लुक, लैदर फिनिश और बेहतरीन डिजाइन के साथ शानदार आवाज देता है। बहुत से पोर्टेबल ब्लुटुथ स्पीकरों में अक्सर आवाज की गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं होती, खास तौर बहुत तेज आवाज में। साथ ही डिजाइन के चलते संगीत की बारीकियां भी कहीं खो जाती हैं। पॉश का अनूठा डिजाइन सुनिश्चित करता है कि संगीत की एक भी धुन छूट न जाए।
कंपनी ने बताया कि पॉश को खासतौर पर पोर्टेबल बनाया गया है, ताकि इसे कहीं भी ले जाया जा सके। इस स्पीकर पर इनकमिंग फोन कॉल्स को भी सुना जा सकता है और उच्च गुणवत्ता के इनबिल्ट माइक्रोफोन की मदद से बातचीत की जा सकती है।
इस स्पीकर में पावरफुल इन-बिल्ट बैटरी है जो लंबे समय तक चलता है और एलईडी इंडीकेशन आपको बताता रहता है कि कितनी बैटरी बची है। यह स्पीकर काले और भूरे रंग में उपलब्ध है और इसकी कीमत 2,499 रुपये है।
(IANS)