businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

करों में कटौती के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमतें स्थिर, उपभोक्ताओं को राहत

Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel price rise continues to be on pause after duty cuts 495709नई दिल्ली। केंद्र और राज्यों के करों में कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे उपभोक्ताओं को और राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों के दैनिक मूल्य संशोधन तंत्र के तहत पेट्रोल और डीजल की कीमतें सोमवार को लगातार चौथे दिन अपरिवर्तित रहीं।

दिल्ली में पेट्रोल की पंप कीमत, गुरुवार को सुबह 6 बजे गिरकर 103.97 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो पिछले दिनों के 110.04 रुपये प्रति लीटर के स्तर से सोमवार को समान स्तर पर बनी हुई है। डीजल की कीमतें भी राजधानी में 86.67 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहीं।

आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में भी कीमतें सोमवार को स्थिर रहीं, जहां पिछले सप्ताह पेट्रोल की कीमत 5.82 रुपये घटकर 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 11.77 रुपये घटकर 89.79 रुपये प्रति लीटर हो गई।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत भी 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

कुछ राज्यों को छोड़कर जहां वैट में कटौती की प्रक्रिया अभी जारी है, देशभर में ईंधन की कीमत सोमवार को काफी हद तक अपरिवर्तित रही।

ईंधन की कीमतों के मोर्चे पर अच्छी खबर यह है कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें कुछ दिन पहले के तीन साल के उच्च स्तर 85 डॉलर प्रति बैरल से घटकर अब लगभग 82 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं। अगर मूल्य रेखा बनी रहती है, तो भारत में ईंधन की कीमतों में और कमी आ सकती है और वृद्धि को रोका जा सकता है। ओपेक प्लस के दिसंबर में उत्पादन में केवल क्रमिक वृद्धि का निर्णय कच्चे तेल की कीमतों को फिर से बढ़ा सकता है।

कीमतों में कटौती और ठहराव से पहले, डीजल की कीमतों में पिछले 45 दिनों में से 30 बार वृद्धि हुई है, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 9.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

1 जनवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ड्यूटी में कटौती से पहले 26 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

मार्च 2020 और मई 2020 के बीच पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया और केंद्र द्वारा शुल्क में कटौती का फैसला करने से पहले डीजल पर 31.8 रुपये और पेट्रोल पर 32.9 रुपये प्रति लीटर पर उच्च स्तर पर था। (आईएएनएस)

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]


[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]