पास पास पल्स ने नया ऑरेंज फ्लेवर लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2016 | 

नई दिल्ली। पास पास पल्स ने एक और नया रोमांचक फ्लेवर ‘पल्स आरेंज’ लांच किया है। पल्स आरेंज, बीच में भरे पाउडर और टैंगी आरेंजी अनुभव के साथ अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है। यह नए कैंडी पिलो पैक में एक रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।
पल्स आरेंज की शुरुआत फ्रूटी आरेंज फ्लेवर के साथ होगी और चटपटे ट्विस्ट के साथ यह और रोमांचक हो जाएगी। कैटेगरी ब्रेकर ‘पास पास पल्स’ आरेंज निश्चित रूप से आपको टैंगी मसाला के साथ संतरा खाने की पुरानी यादें ताजा कर देगा।
देश के प्रमुख शहरों में कुछ महीने पहले किए गए टेस्ट मार्केटिंग में ‘पल्स आरेंज’ को काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। ‘डीएस ग्रुप’ के वितरण नेटवर्क के जरिये समूचे देश में कैंडी उपलब्ध होगी। आरेंज, पास पास पल्स की कच्चा आम और अमरूद के बाद यह तीसरी पेशकश है।
डीएस ग्रुप ने वर्ष 2012 में ‘पास पास चिंगल्स’ - मिनी च्यूइंगम को लांच करके कन्फेक्शनरी व्यवसाय में कदम बढ़ाया था। कंपनी के प्रमुख ब्रांड पास पास को कन्फेक्शनरी व्यवसाय में परिवर्तनकारी उत्पादों के व्यापक दायरे में पुर्नस्थापित किया था। परंपरागत मुखवास से लेकर मिनी च्यूइंगम ‘चिंगल्स’ तक डीएस अपने कन्फेक्शनरी में मिंट, निंबू, सौंफ और टूटी फ्रूटी फ्लेवर्स के नये-नये पसंदीदा स्वाद मुहैया कराता है, जो एक रुपये के शैसे, 5 रुपये के जि़पर और 10 रुपये के फ्लिपटॉप पैक में उपलब्ध हैं।
(आईएएनएस)