businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब मेकमाइट्रिप पर हिंदी में बुक कीजिए टिकट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 now book ticket in hindi on makemytripनई दिल्ली। ऑनलाइन ट्रैवेल पोर्टल मेकमाइट्रिप ने मोबाइल पर हिंदी में टिकटों की बुकिंग की सेवा गुरूवार से शुरू कर दी है। कंपनी के मुताबिक, उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर मेकमाइट्रिप वेबसाइट पर जाकर भाषा की सेटिंग हिंदी में बदल सकते हैं और टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी के प्रमुख (मोबाइल प्रॉडक्ट) प्रवीण भसीन ने मोबाइल ऎप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेकमाइट्रिप ऎप ने मोबाइल प्लेटफार्म- एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज और ब्लैकबेरी पर 40 लाख से अधिक ऎप डाउनलोड पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि विकास के अगले चरण में कंपनी गुजराती, तेलुगू, तमिल और मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में सेवाएं पेश करने पर ध्यान दिया जाएगा।