businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no revision in petrol diesel prices for 2nd consecutive day 490248नई दिल्ली । तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने बिना किसी बदलाव के लगातार दूसरे दिन मंगलवार को ऑटो ईंधन-पेट्रोल और डीजल के पंप की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमत दिल्ली में 101.19 रुपये और 88.62 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

मुंबई में, पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 107.26 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही, जबकि डीजल की दरें भी 96.19 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहीं।

देश भर में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को स्थिर रहीं, लेकिन उनकी खुदरा दरें विभिन्न राज्यों में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर भिन्न थीं।

कीमतों की दैनिक समीक्षा और संशोधन पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों पर आधारित है।

पिछले हफ्ते 74 डॉलर प्रति बैरल के निशान को छूने के बाद बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अब 72 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। (आईएएनएस)

[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]


[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]